Ganapath Movie Review: टाइगर श्रॉफ और कीर्ति सेनान की जोड़ी एक बार फिर से धमाल मचने वाली है

आज इस आर्टिकल मै हम बात करने वाले है टाइगर श्रॉफ की नई फिल्म "गणपथ" के बारे मै जिसका पोस्टर अभी हाल ही मै रिलीज हुआ है जिसमे टाइगर श्रॉफ एक्शन स्टाइल के साथ खड़े है वेसे भी दुनिया जानती है टाइगर श्रॉफ आपनी फिटनिस और मार्शल आर्ट जूडो कररटे के बादशाह है दर्शक इसलिए भी बेताब है इस फिल्म के लिए क्युकी 11 साल के बाद एक बार फिर से टाइगर श्रॉफ और कीर्ति सेनान की जोड़ी नजर आने वाली है हेरोपंथी के बाद पहला मोका होगा जब एक बार फिर से दोनों एक साथ नजर आएंगे।

Ganapath Movie Review

कब रिलीज होगी टाइगर श्रॉफ "Ganapath" फिल्म:-

गणेश चतुर्त के मोके पर टाइगर श्रॉफ ने आपने इंस्टाग्राम आकॉउन्ट पर पोस्टर का टिजर रिलीज करते ही फिल्म की डेट भी फिक्स कर दी है दर्सको को बेसबरी से जिस फिल्म का इंतजार था उस फिल्म की डेट आ गई है 20 oct को हिन्दी, कन्नड, तमिल,तेलगी आदि भाषा मे 22 रिलीज होगी 

Leo और "Ganapath" फिल्म मे हो सकती है टक्कर:-

साउथ के सुपर स्टार Dalpat Vijay की फिल्म Leo का भी टीजर लंच हो गया है जिसको देख के दर्सको मै अलग ही जोश नजर आ रहा है उधर गणपथ भी मै भी खतरनाक एक्शन देखने को मिलने वाला है जाहिर है टाइगर श्रॉफ की फिल्म है एक्शन तो होगा ही उधर दलपत विजय भी साउथ के एक्शन किंग माने जाते है टीजर मै संजाय दत्त को विलेन के किरदार मै दिखाया गया है बताते चले KGF के बाद दूसरा मोका होगा जब एक बार फिर से संजय दत्त फिल्म Leo मै नजर आने वाले है ये बात सब जानते है संजय बाबा जब विलेन बनते है तो सबसे खतरनाक लुक मे नजर आते है 

 

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने