Mission Raniganj Movie Review in Hindi : काफी दिन के बाद अक्षय कुमार आपनी इस फिल्म से मचाएंगे तहलका

 हैलो दोस्तों कैसे है आप सभी आशा है आप सभी ठीक होंगे एक बार फिर आप लोगों के प्यार की वजह से हाजिर हु एक नए आर्टिकल को लेकर जिसके ट्रैलर ने बॉलीवुड इंडस्ट्री मे आग लगा दी है जी हं हम बात करने वाले है अक्षय कुमार की फिल्म Mission Raniganj के बारे मे जिसका ट्रैलर देख के दर्सको को बहुत ही बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार है यह फिल्म बहुत ही धमाकेदार होने वाली है और यह फिल्म 6 october को रिलीज होगी फिल्म का ट्रैलर  देखने के लिए और जानकारी के लिए हमारे आर्टिकल को ध्यान से पढे। 

Mission Raniganj Movie Review in Hindi : काफी दिन के बाद अक्षय कुमार आपनी इस फिल्म से मचाएंगे तहलका 

फिल्म का ट्रैलर देखने के बाद दर्शक क्यू है दीवाने:-

अक्षय कुमार की पिछली काफी फिल्म फ्लॉप होने के बाद इस बार मिशन रानीगंज का ट्रैलर देखने के बाद अक्षय कुमार के फैन का कहना है इस बार अक्षय कुमार बहुत ही दमदार तरीके से वापसी के करने मूड मे है ट्रैलर मे फिल्म की स्टोरी के बारे मे दिखाया गया ही जो की एक सच घटना पर आधारित है इस फिल्म के ट्रैलर मे दिखाया गया है सरदार जसवंत सिंह की स्टोरी को दिखाया गया सरदार जसवंत सिंह ने किस तरह  बहदुरी से मजदूरों की जान को बचने के लिए आपनी जान दाव पर लगा दी थी ट्रैलर मे जिस तरह से अक्षय कुमार को दिखाया गया है वाकई मे यह फिल्म बहुत ही सुपर डुपर हिट होने वाली है ट्रैलर दिखने के बाद दर्शकों की तरफ से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है । 
 

फिल्म मे कौन कौन आएगा नजर:-

फिल्म का ट्रैलर देखने के बाद दर्सको को इस बार अक्षय कुमार की फिल्म "मिशन रानीगंज" का बहुत ही बेसब्री से इंतजार है इस फिल्म के ट्रैलर मे दिखाया गया है यह भारत के पहले रिसक्यू ऑपरेशन पर बनी फिल्म है जिसमे अच्छे कुमार एक बार फिर से सरदार के रूप मे दिखई देने वाले है पहले भी काफी फिल्मों मे अक्षय कुमार ने सरदार का रोल ल प्ले कर चुके है बात अगर की जाए फिल्म मिशन रानीगंज की तो इस फिल्म मे अक्षय कुमार के साथ परिणीति चोपड़ा पवन मल्होत्रा राजेश शर्मा वीरेंद्र सक्सेना कुमुन्द मिश्रा आदि लोग आएंगे नजर 

फिल्म कब होगी रिलीज:-

पिछली कई फिल्म पीट जाने के बाद इस बार अक्की सर गजब अंदाज मे धूम मचने के लिए तैयार है इस फिल्म के अंत तक दर्शक को सीट से रोककर रखेगी इस तरह से फिल्म को बनाया गया है टेंशन से भारी इस फिल्म की जिम्मेदारी डायरेक्टर टीनु देशाई ने ली है इस से पहले भी अक्की पाजी व टीनु देशाई "रुस्तम" व "स्पेशल 26" मे एक साथ काम कर चुके है और दोंनो फिल्म हिट भी रही है इसलिए इस बार भी यह फिल्म Mission Raniganj तहलका मचने वाली है जो 6 october को रिलीज हो रही है   

 आशा है: आपको इस आर्टिकल के माध्यम से पूरी जानकारी मिल गई होगी इस तरह के आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारी वेबसाईट films review पे आना ना भूले और शेयर करना ना भूले आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद । 
एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने